खिरकिया। नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनुजा ने मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल भोपाल को पत्र लिखकर खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज को शहर से जोड़ने के संबंध में माँग की। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि खिरकिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य प्रगति पर है यह हम खिरकिया नगरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। वर्तमान में स्टेशन पर जो फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है, वह लगभग 50 साल पुराना है एवं अपेक्षाकृत छोटा भी है। खिरकिया नगरवासियो की मांग है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरदा में बन रहे 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज या रानी कमलापति स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज की तर्ज पर खिरकिया में भी 12 मीटर का फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएं साथ ही खिरकिया शहर दो भागो में बंटा होने की वजह से इसका निर्माण वर्तमान रेलवे गेट के समीप किया जाकर शहर के दोनो और जोड़ा जाएं जिससे भविष्य में रेलवे गेट बंद होने पर शहर का यातायात भी प्रभावित न हो इसके लिए खिरकिया नगरवासी आपके आभारी रहेंगे। इसी संबंध में नगर विकास समिति द्वारा भी पत्राचार किया गया है |