Mon. Dec 23rd, 2024

चौथा सोमवार नगर में निकली दो कावड यात्राशिव भक्ति में डूबा नगर


खिरकिया। पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार नगर में दो अलग अलग कावड यात्रा निकली जिसके चलते समूचा नगर शिव भक्ति में लींन प्रतीत दिखाई दिया एक कावड यात्रा अखंड भारत के संकल्प को सर्मपित महाकाल सेना सेवा समिति द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर चौकडी रोड से निकाली यह यात्रा का आठवाँ वर्ष था । कावड यात्रा में आकर्षक सजी हुई कावडो के अलावा आदियोगी भोलेनाथ की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही इस दोरान डीजे की धूम और ढोल नगाडो की थाप पर सेकडो कावड़िये झूमते नाचते बाबा भोलेनाथ के जय कारे बोल बम के नारे लगाते चल रहे थे। वही दूसरी कावड यात्रा कमल सांस्कृतिक मंच के बेनर तले पूर्व कृषि कमल पटेल के सानिध्य में निकाली गई । कावड यात्राओ के दोरान बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड लिय हर हर महादेव बोल बम के नारे लगाते डीजे की घून पर थिरकते और ढोल नगाडो की थाप पर झूमते नाचते चल रहे थे। इस दोरान जगज जगह कावड यात्रओ का नगर की धर्मप्रेमी जनता , समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार , चाय के स्टाल लगा व पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया नगर के मुख्य मर्गों से होते हुए दोनों कावड यात्रा प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर हरिपुरा चारवा पहुँची जहाँ कावाडियो द्वारा अपने आराध्य को कावडो में भर कर लाया हुआ जल अर्पित किया। इस दोरान महाकाल सेना सेवा समिति द्वारा नगर में कावड यात्रा का जगह जगह स्वागत करने वाले समाजसेवियो का स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान भोलेनाथ की फ़ोटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *