खिरकिया। शहर के कुड़ावा रोड स्थित प्राचीन गौमुख मंदिर पर कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सोमवार को भाजपा मंडल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा को प्रदेश ही नहीं हिन्दुस्तान का नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे। इसके लिए मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान हरदा क्षेत्र में शीघ्र की शुरू करेंगे। इस अभियान के माध्यम से गांवों में भाईचारा बढ़ाने, छुआछूत मिटाने, नशे से युवाओं को दूर करने, गौ रक्षा, स्वच्छता आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। श्री पटेल ने बताया कि अभियान का शुभारंभ नर्मदा नदी के संरक्षण एवं शुद्धिकरण के निराहार महाव्रत कर रहे दादा गुरु महाराज करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए क्षेत्र के गांव-गांव में समितियों का गठन भी किया जाएगा। जिससे गांवों में अभियान की मॉनिटरिंग होगी और इसकी सार्थकता भी सिद्ध हो सकेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कभी कोई कसर नहीं रखी गई है और ना कभी रखी जाएगी। केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से हरदा-खिरकिया क्षेत्र में विकास के कार्यो को निरंतर गति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से गांवों को समस्या रहित बनाने की दिशा में काम होगा। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान के तहत सभी को सामाजिक समरसता को कायम रखने, गांव को स्वच्छ रखने, नशा मुक्त रखने, गौवंश का पालन एवं उसकी रक्षा करने, जैविक खेती अपनाने, पौधारोपण करने का संकल्प भी मंच से दिलाया। पूर्व कैबिने मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प और मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को चरित्रार्थ करते हुए सभी को अपने-अपने गांव को आदर्श बनाकर तीर्थ के रूप में विकसित करना है। हम हर गांव को आदर्श बनाएंगे, हर गांव को तीर्थ बनाएंगे, तभी सब सुखी, सम्पन्न और समृद्धशाली बनेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम, जनपद उपाध्यक्ष मोहन सोलंकी, नप अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनूजा, नप उपाध्यक्ष विजयंत गौर, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता एवं गंगाविशन मुनीम, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह खरबडिय़ा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष शैतानसिंह पंवार, भाजपा नेता ओमप्रकाश चौहान, विजय सोमानी, सत्यनारायण गौर, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंकी गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सारिका गंगराड़े, पार्षद नेहा दुआ, फूलबाई उईके, सुरेन्द्र आठनेरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहर एवं गांवों के युवा, महिलाएं एवं लोग उपस्थित थे।