हरदा । सावन माह में श्रद्दालुयों द्वारा निकाली जा रही काबड़ यात्रायों की सुरक्षा के लिये जिला पुलिस हरदा द्वारा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है । वही रविवार को धर्म रक्षा समिति द्वारा निकाली गई जिसमें हजारो की संख्या में कावड़ीयो ने हण्डिया से माँ नर्मदा का जल लेकर चारूवा के गुप्तेश्वर मंदिर तक यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में काबड़ यात्रा में पुलिस द्वारा काबड़ियों की सुरक्षा हेतु हण्डिया से चारूवा तक अलग अलग पाईन्ट पर पुलिस के जवानों को तैनात किये गये । वही चारूवा के गुप्तेश्वर मंदिर पर भी भारी बल तैनात किया गया । पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार चूक न हो इसलिये पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर रहे । काबड यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिये यातायात पुलिस ने काबड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले भारी वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किये । दो दिवसीय काबड़ यात्रा में जिला पुलिस बल से पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अति.पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया , अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग हरदा अर्चना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग खिरकिया राबर्ट गिरवाल, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर , प्रभारी हंडिया थाना अमित भवसार, प्रभारी सिविल लाईन संतोष सिंह चौहान, प्रभारी कोतवाली प्रहलाद मर्सकोल, प्रभारी छीपाबड़ मनोज सिंह प्रभारी यातायात संदीप सुनेश एवं 150 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहे ।