Mon. Dec 23rd, 2024

20 दिनों से बंद पडी डायल 100, थाना एवं चौकी की ले रहे मदद

खिरकिया। छीपाबड थाना डायल 100 के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण बीस दिन से गाड़ी बंद पड़ी है और कहीं भी अपराध होने की सूचना मिलने पर क्विक रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। डायल 100 की जगह थाना, चैकी से पुलिसकर्मी भेजने पड़ते हैं। हर दिन आधा दर्जन सूचना डायल 100 पर आती हैं। छीपाबड थाना क्षेत्र के लिए एक ही डायल 100 है और यह पिछले बीस दिन से खराब पड़ी हुई है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया है। अपराध या दुर्घटना की सूचना आने पर संबंधित थाना या चैकी क्षेत्र से पुलिसकर्मी भेजने पड़ रहे हैं, लेकिन जितने कम समय में डायल 100 पहुंचती थी, उस समय में अन्य पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते हैं। डायल 100 के समय पर पहुंचने कई बार विवाद होने से भी टल जाते हैं। अब बड़ा मामला होने पर मसनगांव सिराली थाने की डायल 100 को भेजा जा रहा है, लेकिन कई बार गाड़ी के व्यस्त होने पर समय पर नहीं पहुंच पाती है।

108 के न पहुंचने पर डायल 100 से लाते थे घायल
आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटना या मारपीट के मामलों में गंभीर घायल लोगों को लाने के लिए यदि समय पर 108 नहीं पहुंचती थी तो डायल 100 से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता था, लेकिन अब 108 का इंतजार करना पड़ता है या फिर निजी वाहन से लाना पड़ता है।

बड़ा है क्षेत्र, दो डायल 100 की है जरूरत
खिरकिया छीपाबड थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो के लिए सिर्फ एक डायल 100 है, जबकि क्षेत्र बहुत बड़ा है। क्षेत्र बड़ा होने से यहां दो गाडिय़ों की जरूरत है। इसकी मांग भी कईबार की जा चुकी है। छीपाबड थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 65 से 70 गांव आते है। जो वर्तमान में 100 डायल थी वह पूरी तरह से कंडम होकर बंद पडी हुई चुकी है ग्रामीणो ने मांग की है कि थाना छीपाबड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिक गांवो को लेकर दो नई 100 डायल वाहन भिजवाया जाये।

थाना, चैकी पुलिस की ले रहे मदद
डायल 100 के खराब होने के कारण थाना, चैकी की पुलिस मौके पर भेजी जाती है। गाड़ी खराब होने की सूचना अधिकारियों को दी जाती है। बड़ा मामला होने पर ग्राम मसनगांव, सिराली थाने की डायल 100 बुलाई जाती है। सिराली थाना 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एवं मसनगंाव लगभग छीपाबड थाना क्षेत्र 23 किलोमीटर के दायरे में जिसे आने में लगभग आधा घंटा लग जाता है इतने में विवाद और अधिक बड जाता है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *