खिरकिया । हरदा जिले के ग्राम पोखरनी में गोवंश से भरी हुई एक पिकअप ग्रामीणों को खड़ी हुई मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने छिपाबड पुलिस को दी। पुलिस द्वारा गौवंश को गुप्तेश्वर गौशाला ले जाया गया है। पिकअप वाहन को थाना छिपाबड खड़ा किया गया है । जानकारी के अनुसार रात में गाड़ी खराब होने पर वाहन चालक उसे छोड़कर चले गए उक्त वाहन में लगभग 10 -11 गाय मिली एक गाय मृत होने की आशंका है।
खिरकिया । हरदा जिले के ग्राम पोखरनी में गोवंश से भरी हुई एक पिकअप ग्रामीणों को खड़ी हुई मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने छिपाबड पुलिस को दी। पुलिस द्वारा गौवंश को गुप्तेश्वर गौशाला ले जाया गया है। पिकअप वाहन को थाना छिपाबड खड़ा किया गया है । जानकारी के अनुसार रात में गाड़ी खराब होने पर वाहन चालक उसे छोड़कर चले गए उक्त वाहन में लगभग 10 -11 गाय मिली एक गाय मृत होने की आशंका है।