Mon. Dec 23rd, 2024

नगर परिषद के नोटिस को किया कालोनीनाइजर ने नजरअंदाज, क्या होगी कार्यवाही, मामला दाना बाबा के समीप नेस्ट कॉलोनी, काकालोनीनाइजर ने बिगाडा शासकीय नाले का स्वरूप, नाले को किया नाली मेे तब्दील, लोगो के घरो में भरा सकता है बारिश का पानी,


खिरकिया। नगर में कालोनीनाइजर की दंबगाई जगजाहिर है। कॉलोनी नाइजर अपना भला सोचने के लिये जनता को मुश्बितो मे डालने की सोच रखता है। मामला नगर के मेन रोड स्थित दाना के सामने नेस्ट कालोनी का है जहाॅ कालोनीनाइजर द्वारा शासकीय नाले के साथ छेडछाड कर नाली में तब्दील कर दिया है। नगर परिषद द्वारा कालोनीनाइजर को मार्च में माह में नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन कालोनीनाइजर के हौसले इतने बुलंद है कि नगर परिषद द्वारा दिये गये नोटिस को ही नजरअंदाज कर दिया और उक्त नाले को दुरूस्त नही किया गया।
नाले में डाले छोटे पाइप, बना डाली नाली
देखा जाये तो वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 9 का निस्तार का पानी एवं कृषि उपज में मंडी के बहाव का पानी उसे नाले से निकलता हेै ओर छींद वाले बाबा के पास करीब नाले में पहुंचता है। बात की जाये नाले की तो यह नाला करीब 10 से 15 साल पुराना नाला है जहाॅ बारिश के समय गल्र्स स्कूल, सीएमराइज स्कूल और वार्ड का पानी निकासी होकर उसी नाले से निकलता है। लेकिन कालोनीनाइजर अपनी कालोनी के प्लाट बेचने के लिये नाले के अंदर छोटे पाइप डालकर नाले को नाली में तब्दील कर दिया है देखना यह है कि अगामी 2 से 3 माह बाद बारिश आने पर पानी की निकासी कहा से होगी। नाले को दुरूस्त नही कराया गया तो बारिश का पानी लोगो के घरो में घुसने की संभावना है और समीप गल्र्स स्कूल में पानी भर जाने के कारण स्कूली छात्र छात्राओ को काफी परेशानियो का सामना करना पड सकता है।
इनका कहना
उक्त नाले की जाचं इंजिनियर को सौप दी गई है। जांच जारी है जल्द ही कार्यवाही की जावेगी।
राकेश मिश्रा, नगर परिषद मुख्य अधिकारी खिरकिया।
हमारे द्वारा कालोनीनाइजर को नोटिस दिया जा चुका है अगर कालोनीनाइजर ने नाले को दुरूस्त नही कराया तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
सिध्दार्थ सोनी, इंजिनियर नगर परिषद खिरकिया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *