खिरकिया। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता के कारण वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हिंदू जागरण मंच ने अनुविभागीय अधिकारी संजीव कुमार नागू को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया कि हमारा पड़ोसी बांग्लादेश एक विचित्र अनिश्चितता, हिंसा एवं अराजकता में फंसा हुआ है। हसीना सरकार के त्यागपत्र एवं उनके देश छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया जा चुका है। हालांकि संकट की इस घड़ी में भारत बांग्लादेश के समस्त समाज के साथ एक मित्र के नाते मजबूती से खड़ा है। लेकिन बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में हिंदू, सिख व अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घरों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। पंचगढ़, झीनैदाह, जैसोर में दुकानें कट्टरपंथियों के निशाने पर बने एवं अनेक जिलों में तो शमशान तक तोड़ दिए गये। इस्कॉन मंदिर सहित मंदिर एवं गुरुद्वारों को भी काफी क्षति पहुंचाई गयी है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो, जो इनकी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो। यह ध्यान दिलाना उचित होगा, कि बांग्लादेश में हिंदू, जो कभी 32 प्रतिशत थे। अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे हैं। वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मंदिर व गुरुद्वारे तक सुरक्षित नहीं हैं। कहा जा सकता है कि वहां पीड़ित अल्पसंख्यकों की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है। यह स्थिति चिंतनीय है। इस स्थिति में खिरकिया का समस्त हिंदू समाज मांग करता है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं, सिक्खों आदि की सुरक्षा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। तथा जब तक बांग्लादेश में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक वहां से अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिक्खों आदि को भारत में शरण दी जाए।
बंगाली समाज संगठन ने ग्रह मंत्री को किया ज्ञापन प्रेषित
बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ग्रह मंत्री अमित शाह को सर्व भारतीय हिंदू बंगाली समाज ने ज्ञापन प्रेषित किया है। सर्व भारतीय हिंदू बंगाली संगठन पिछले तीन वर्ष से हिंदुओं में एकता एवं सामाजिक उत्थान हेतु एक सामाजिक संगठन के तौर पर कार्य कर रहा है संगठन पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश के बंगाली हिंदुओं के ऊपर कहर पंथी मुस्लिम द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं पीड़ित लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े होने को तत्पर रहते हैं। वर्तमान में बांग्लादेश की गणतांत्रिक सस्कार का तख्तापलट होने के बाद यहां के हिंदू समुदाय के उपर कट्टर पंथी द्वारा कत्लेआम, सम्पति की तुट, शोषण एवं आमजनी हो रही है। भारत सरकार से मांग है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा हेतु उचित कदम उठाते इस विषम परिस्थिति में दम सर्व भारतीय हिंदू बंगाली संगठन का सभी सदस्य मिलकर भारत सरकार का आदेश पालनार्थ तत्पर है। इस दौरान हिंदू जागरण मंच सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे।