Mon. Dec 23rd, 2024

संभागायुक्त के जी तिवारी ने तहसील कार्यालय खिरकिया व सिराली का निरीक्षण किया, राजस्व महाभियान के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी ली

हरदा। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर के. जी. तिवारी ने गुरुवार को खिरकिया पहुंचकर तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में पारित आदेशो का राजस्व अभिलेखों में आवश्यक रूप से अमल कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू तथा तहसीलदार खिरकिया राजेंद्र पवार, सिराली तहसीलदार श्री आर के झरवडे सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी मौजूद थे।

     कमिश्नर तिवारी ने नक्शा तरमीम और ई केवाईसी की गति बढ़ाने के निर्देश भी उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए  कि राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ही तारीख लगाई जाए। उन्होंने कहा कि रीडर आईडी पर कोई भी प्रकरण एक भी दिन लंबित न रहे। उन्होंने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों में आदेश पारित करने के बाद एक तारीख आदेश का भू अभिलेख में अमल करने के लिए आवश्यक रूप से दी जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालय के आदेश का भू अभिलेखों में अमल हो, यह पीठासीन अधिकारी स्वयं सुनिश्चित करें। उसके बाद ही प्रकरण नस्तीबद्ध कर अभिलेखागार में भेजें। कमिश्नर श्री तिवारी ने सिराली राजस्व न्यायालय के दोनों रीडरों द्वारा राजस्व विभाग के निर्देशों का विधिवत पालन न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *