हरदा। हरदा जिले की तहसील खिरकिया थाना छिपावड पिपल्याभारत मे लगातार चार चोरियां हो चुकी है दो चोरियां तो लगातार दो दिनों तक हो चुकी है चोरी के मामले मे अभी तक पुलिस थाना छिपावड द्वारा चोरो का सुराग अभी तक नही लगा पाई है कुछ दिन पहले ग्राम अमा सेल मे भी चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसका सिराली पुलिस द्वारा चोरो को पकड़ नही पाई विगत दिनों ग्राम पिपल्या भारत मे दिनाँक १६ एवं १७/७/२०२४ चोरो के द्वारा किसान विष्णु प्रसाद राजपूत के यहा चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत पुलिस थाना छिपा वड मे की थी जिसका अपराध क्रमांक २६६/२५ था उसका भी आज तक पुलिस चोरो का पता नही लगा पाई ऐसी ही घटना हरदा जिले के दोनों थानो मे घटित हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है खास बात यह है की महिलाओ के जो किमती आभूषण संभाल के रखती उसे भी चोर चुरा ले गये जिसमे खासकर महिलाओ मे ज्यादा आक्रोश एवं भय का माहोल है रात रात भर सो नही पा रहे है दिनाँक 11/9/2023 को रामविलास पिता उम रावसिग् राजपूत के मकान मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था मकान के अंदर से आभूषणों की रखी तिजोरी चोरी कर ले गए थे लगभग 5 लाख 75 हजार का समान चोरी हो गया था जिसकी शिकायत थाना छिपावड की थी जिसका अपराध क्रमांक 453/23 दिनाँक 21/03/2023 मंगल पिता रघु नाथ सिग् राजपूत जिसका अपराध क्रमांक 131/2023 लेकिन आज तक पुलिस चोरो को पकड़ नही पाई है पुलिस थाना छिपावड द्वारा उक्त अपराध मे कोई भी ठोस कार्यवाही नही हुई है और ना ही चोरी का खुलाशा हुआ और न ही माल बरामद हुआ है जिससे चोरो के हौसले बुलंद हो गए है जिससे चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही है और चोर पुलिस चुनोती देते नज़र आ रहे है चोरो की गिरफ्तारी नही होने को लेकर ग्रामवासीगण महिलाओ के साथ स्थान थाना छिपावड में दिनाँक 10/8/2024 को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।