खिरकिया । तहसील क्षेत्र में होली त्यौहार के दूसरे दिन पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने होली मनाई। रंग के दिन पुलिसकर्मी ड्यूटी और अलर्ट पर रहे। कहीं कोई घटना न हो जाए और सुरक्षा के नजरिए से जवान मुस्तैद रहे। थानों में पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को होली खेलते हुए जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। पुलिस कर्मियों ने रंगो के इस त्योहार पर दोपहर बाद तक पुलिस कर्मी होली के जश्न में डूबे रहे। सोमवार को क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली संपन्न कराने वाली पुलिस ने मंगलवार को होली मनाई।