खिरकिया। वरिष्ट समाजसेवी व्यापारी फाउंडर मलिक मैसेज काबरा कंपनी,लु श्रीनिवास भारत गैस, श्रीनिवास फिलिन, रंगनाथ कंपनी पूर्व माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी वैकुंठ ट्रस्ट के ट्रस्टी , प्राप्त त्रिपाद विभूति परमादरणीय बड़े स्वामीजी के शिष्य परमादरणीय बालक स्वामीजी के कृपाप्राप्त, परमवैष्णव , रामानुज सम्प्रदाय , गुरु परम्परा के मुकुटमणि राधेश्याम पिता गिरधारीलाल काबरा का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अंतिम यात्रा दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे खिरकिया मुक्तिधाम जाएगी।