खिरकिया ।हरदा जिले की खिरकिया नगर परिषद के वार्ड नं. 14 में तेज बारिश की वजह से रविवार रात को एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई। गनीमत रही रात होने की कारण कोई भी दीवार के पास नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। खिरकिया के छीपाबड़ के वार्ड 14 बजरंग मंदिर के पास रहने वाले गंगाराम पिता दरियाब सिंह राजपूत ने पूर्व में जनसुनवाई में आवेदन देकर पड़ोस के मकान की जर्जर दीवार की स्थिति को लेकर अवगत कराया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि पड़ोस के मकान में चार भाइयों का हिस्सा है जो खंडवा में रहते हैं। उनके मकान की दीवार जर्जर अवस्था में पहुंच गई है जो कभी भी गिर सकती है। उन्होंने पड़ोसियों से भी कई बार मौखिक रूप से बोला गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं नगर परिषद ने भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की गई और आज यहां बड़ा हादसा होने से टल गया।