Mon. Dec 23rd, 2024

30 पेटी में 270 लीटर शराब जप्त, एक पिक-अप वाहन जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार

खिरकिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस हरदा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रन्हई रोड पर एक पिक-अप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 01 लाख 10 हजार रूपए है एवं वाहन भी जप्त किया गया तथा अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दिनांक 25.03.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम होली ड्युटी के लिए भ्रमण पर थी तभी रन्हई रोड पर रन्हई तरफ से आ रहा एक चार पहिया वाहन थाने की गाडी देखकर वापस गाडी घुमाकर उसी रोड पर रन्हई तरफ जाने लगा जिसका पीछे करते अजनाल नदी पुल के पास परेटिया कॉलोनी के आगे घेराबंदी कर रोका जिसमें बैठे ड्रायवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मेवालाल पिता जीता राठौर जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सडियापानी हरसूद खंडवा का होना बताया। जिससे पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर उसके पिक-अप वाहन में अवैध शराब होना बताया। पिक-अप वाहन की तलाशी लेने उसमें 27 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम०एल० के 50-50 क्वाटर मिले जो कुल 1350 क्वाटर (243 लीटर) एवं 03 पेटी देशी मसाला मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम०एल० के 50-50 क्वाटर मिले जो कुल 150 क्वाटर (27 लीटर) इस प्रकार कुल 1500 क्वाटर में 270 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उक्त अवैध शराब की कीमत लगभग 01 लाख 10 हजार रुपए है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन भी जप्त किया गया जिसकी किमत लगभग 07 लाख रूपए है। उक्त कार्यवाही पर थाना हरदा जिला हरदा में अपराध कं० 192/24 धारा 34(2) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मेवालाल राठौर को माननीय न्यायालय पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी मेवालाल राठौर ने बताया कि उसने उक्त अवैध शराब पोखरनी शराब दुकान के संचालक अरविंद सिंह से खरीदी थी जो संदेही अरविंद सिंह पिता कमतासिंह उम्र 48 साल निवासी चंपारन बिहार हाल संचालक पोखरनी खिरकीया कंपोजिट वाईन शॉप को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक सीताराम पटेल, प्र०आर० तुषार धनगर, दुर्गेश सेंगर, आरक्षक शैलेन्द्र परमार, सजन ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, बृजेश बड़कुर, कमलेश परिहार, संतोष ओझा शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी का नाम –

  1. मेवालाल पिता जीता राठौर जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सडियापानी हरसूद खंडवा
  2. अरविंद सिंह पिता कमतासिंह उम्र 48 साल निवासी चंपारन बिहार हाल संचालक पोखरनी खिरकीया कंपोजिट वाईन शॉप

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *