खिरकिया। हरदा खंडवा रोड पर स्तिथ नगर की नामी स्कूलों में शुमार व नगर की प्रथम इंगलिश मीडियम संस्था सेंड ज्यूडस स्कूल में बाल केबिनेट का गठन हुआ। इस दोरान सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य फादर एस. सोलोमन एवं फादर सुसाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की , इसके बाद एक कार्यक्रम के रूप में केबिनेट का गठन किया जिसमें प्रसून साकल्ले हेड बाय, श्रेया शर्मा हेड गर्ल, असिस्टेंट हेड बाय अथर्व शर्मा, असिस्टेंट हेड गर्ल छवि पाण्डे, कल्चरल मिनिस्टर हर्षिता चौहान, डिसिप्लिन मिनिस्टर मान्यता उपाध्याय, स्किल मिनिस्टर आदित्य बाफना, स्पोर्ट्स मिनिस्टर यश तोमर, ब्लू हाउस केप्टन गगन महेश्वरी, वाइस केप्टन अक्षरा भैसारे, ग्रीन हाउस केप्टन आर्यन गौर, वाइस केप्टन हंसिका पाटिल, रेड हाउस केप्टन बादल बैरागी, वाइस केप्टन प्रथा अग्रवाल, यलो हाउस केप्टन कनिष ठाकुर, वाइस केप्टन गुंजन अग्रवाल को मुख्य अतिथि द्वारा बेचेस एवं फ्लेग प्रदान कर शपथ दिलाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में डांस प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।