Sun. Dec 22nd, 2024

नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत खनुजा की अध्यक्षता में पी.आई.सी की बैठक संपन्न

खिरकिया । नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत खनूजा की अध्यक्षता में नगर परिषद् सभा कक्ष में पी आई सी कि बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से  कायाकल्प अभियान 1.0 अंतर्गत वार्ड कं 04 में रेल्वे गेट से मस्जिद से होते हुए पुलिया तक एवं नगर परिषद कार्यालय तक सी.सी. रिन्युअल कोट कार्य।, वार्ड कं. 07 में रेल्वे गेट से सब्जी मंडी होते हुए राजपूत छात्रावास तक सी.सी. रिन्युअल कोट कार्य की दर स्वीकृति हुई । कायाकल्प अभियान 2.0 अंतर्गत वार्ड कं 04 में गाँधी चौक तापडिया की दुकान से शीतला माता मंदिर होते हुए रामदेव बाबा मंदिर तक रिन्युअल कोट कार्य । वार्ड कं 06 में कालेज रोड रितेश मूंदडा की दुकान से कॉलेज गेट से होते हुए प्रकाश तिवारी के मकान से होते हुए अंधेरिया बाबा मंदिर से धनश्याम मूंदडा की दुकान तक सी.सी. रिन्युअल कोट कार्य। वार्ड कं 09 में मंडी मार्केट के सामने विजय दरबार की दुकान से मनीष अग्रवाल के मकान से होते हुए राजेश मक्तापुर के मकान तक सी.सी. रिन्युअल कोट कार्य । वार्ड कं. 13 मे खण्डवा रोड हाईवे से गाँधी चौक छीपाबड होते हुए राठौर दाल मिल तक सी.सी. रिन्युअल कोट कार्य की दर स्वीकृति हुई । 

निर्माण कार्यों की प्राप्त निविदा दर की स्वीकृति। वर्ष 2024-25 में निर्माण कार्य में लगने वाली समस्त निर्माण सामग्री की प्राप्त निविदा दर स्वीकृति। वर्ष 2024-25 में मुरूम प्रदाय करने हेतु प्राप्त निविदा दर स्वीकृति। वर्ष 2024-25 में जे.सी.बी. आदि मशीनरी की प्राप्त निविदा दर स्वीकृति। दैनिक वेतन भौगी दर पर कार्यरत कर्मचारियों कि सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत शासन के आदेशानुसार विशेष भत्ता प्रदाय स्वीकृति । नर्मदी बाई बेवा स्व. उधमसिंह जाटव की परीक्षा अवधि दो वर्ष पूर्ण होने की पुष्टि करने के संबंध में 112 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर कर्मचारियों को कम उन्नति का लाभ दिये जाने की स्वीकृति। कंप्यूटर आपरेटर को कुशल श्रमिक का वेतन देने के संबंध में स्वीकृति। उक्त विषयों पर सर्वसम्मति से स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक मे नितिन गुप्ता सभापति आवास पर्यावरण, लोक निर्माण एवं जलप्रदाय विभाग, नेहा रविन्द्र दुआ शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग, लक्ष्मी यादव सभापति पुर्नवास नियोजन, विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग, सोनम पीयुष सोनी खाद्य नागरीक आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग सुरेन्द्र आठनेरे सभापति राजस्व तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शेख अकबर, उपयंत्री सिध्दार्थ सोनी,  राकेश पाराशर सुनील राजपूत एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे ।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *