हरदा । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी खिलता कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में श्री द्वादष ज्योतिर्लिंग कावड़ यात्रा पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में समरसता, शांति, समृद्वि व पर्यावरण संवर्धन की मनोकामना लेकर 29 जुलाई 2024 श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मॉ नर्मदा के नाभी स्थल रिद्धेष्वर महादेव मंदिर हंडिया से गुप्तेष्वर मंदिर द्वादष ज्योतिर्लिंग धाम बैरागढ़ हरदा में जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेष वर्मा ने बताया कि यात्रा प्रातः 9 बजे हंडिया रिद्धेष्वर महादेव से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे सांई मंदिर हरदा पर पहुॅचकर रात्रि 8 बजे गुप्तेष्वर मंदिर हरदा में कावड़ियों के द्वारा लाये गये जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हुए सम्पन्न होगी। श्री वर्मा ने सभी नागरिकों से अपिल की है कि इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्रा में जनमानस बढ चढकर हिस्सा लेते हुए जगह-जगह पर स्वागत के साथ यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ कमाएं ।