खिरकिया । गुप्तेश्वर गौशाला चारूवा में निस्वार्थ सेवा देने वाले दान देने वाले गोभक्तो का कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने माला एवं दुपट्टा पहना कर सम्मान किया स्वागत पाने वालो में आनंद सिंह बादल, मोहन भाई , बद्री पटेल सांगवा,छतर सिंह पटेल बोंडगाव ,दर्शन सिंह गहलोद रामविलास यादव ,नितिन यादव, पियूष प्रजापति, रानू दशरथ पटेल, राजा तिवारी ,कमलेश सेजकर ,हेमंत ढोके,रामनाथ सिंह,गाबू भाई जटपुरा,रमाशंकर आंजने आदि गौभक्त शामिल थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा की गोभक्तो की सेवा त्याग और समर्पण से आज चारूवा की गौशाला दिनों दिन उन्नति पर है आज आप सभी से मुझे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा मैं गौशाला के गोभक्तो की सेवा से अभिभूत हूं साथ ही भविष्य में गौशाला के लिए जो भी संभव प्रयास होंगे वो पूरे किए जाएंगे आपने कहा कि गौसेवा का कार्य सेवा में सबसे उत्तम माना गया है जो यहां पर दिखाई भी दे रहा है आपने गौशाला में भगवान का श्री कृष्ण का पूजन अर्चन कर गोभक्तो के 8 लाख 86 हजार रुपए दान से निर्मित भूसा शेड का अवलोकन कर कार्य की सहराना की साथ गौमाता का पूजन भी किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोलिस अधीक्षक अभिनव चोकसे ने कहा कि पोलिस विभाग के द्वारा गौमाताओं की रक्षा सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे हमारे जिले से गौतस्करी पर पूरी निगरानी रखी जायेगी । गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण व्यास ने गौशाला के आयोजन में जिला कलेक्टर जिला एस पी और उपसंचालक त्रिपाठी की उपस्तिथि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी गौ संवर्धन बोर्ड के पदाधिकारी है और अपने व्यस्त समय में भी आप इस आयोजन में स्ममलित है जो प्रसन्नता का विषय है कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने भी संबोधित किया और गौशाला से जुड़े होने के नाते गौशाला की सभी जानकारियों पर चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदा प्रसाद जी जानी के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल मंचासीन थे ।गौशाला समिति के उपाध्यक्ष शिक्षक महेश तिवारी ने बताया कि चारूवा गौशाला में प्रतिवर्ष गौभक्त सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे भोज का आयोजन सभी गोभक्तो के सौजन्य से किया जाता है । कार्यक्रम में मख्य रूप से बद्री पटेल लखन सिंह मौर्य छतर सिंह पटेल लेख राम जी शर्मा ,अशोक खोरे,शिवनारायण साध गौशाला समिति के अध्यक्ष विजय सिंह खड़बाड़िया सलिग राम सनखेरे प्रेमनारायण राजपूत,रामनाथ सिंह, रमण लाल सांड,आशीष समदरिया ,प्रमोद राजपूत, अजय भारद्वाज ,रामा शंकर आंजने ,देवी सिंह राजपूत मोहन पाटिल, नितिन यादव राम विलास खोदरे आदि सैकड़ों गौभक्त शामिल थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश तिवारी द्वारा एवम आभार गौशाला के अध्यक्ष विजय सिंह खड़बाड़िया द्वारा किया गया ।