खिरकिया। एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम वार्ड क्र. 06 में स्थित अंधेरिया बाबा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जिसमें अधेरिया बाबा मंदीर समिति एवं क्षेत्रान्तर्गत रहवासीयों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पर्यावरण की महत्वता को समक्षा तथा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह खनूजा द्वारा शासन के इस अभियान में अधिक से अधिक सहायोग किये जाने हेतु अपील की गई तथा जनता को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आग्रह किया गया। वार्ड क्र. 06 पार्षद सोनम पीयुष सोनी द्वारा लोगो से अपील की अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर वायुदमत एप पर अपलोड करने हेतु अपील की गई तथा जनता कार्यक्रम में उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा सोनम सोनी पार्षद, लता हेडा,सरोज राजपूत, रश्मि श्रीमाल, गुरदीपसिंह खनूजा, चंद्रवंशी पिंकी यादव निर्मला चौधरी लक्ष्मीनारायण हेडा शंकरसिंह खरबडिया महेन्द्रसिंह खनूजा सुनील निलोसे प्रदीप रिछारिया अनिल दरबार,दीपक सहित आदि गणमान्य नागरिकगण एवं नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।