Sun. Dec 22nd, 2024

कारगिल विजय दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मानफटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में महिला पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया


हरदा । कारगिल विजय दिवस पर वीर नारी शक्ति सम्मान समारोह स्थानीय होटल गुरू कृपा में आयोजित किया गया जिसमें कारगिल विजय युद्ध में भारत की विजय शहीदों को नमन करते हुए हरदा जिले की वीर नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया ।
विश्व मानवाधिकार परिषद बेनर तले आयोजित कार्यक्रम की विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया तथा डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह एवं अध्यक्षता श्रीमती रीना प्रजापति व्दारा की गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने कारगिल विजय युद्ध का उल्लेख करते हुए संदेश दिया कि महिलाएं अपने बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत कर देश हित में कदम रखे इस मौके पर डीएसपी महिला सेल अरुण सिंह ने कहा कि विश्व मानवाधिकार परिषद की सराहनीय पहल है उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी संजय जैन ने कहा कि जब महिलाएं जागरूक हो जाएंगी तो वो समाज में अपने आप ही बदल जाएगा ।
इस दौरान विश्व मानवाधिकार परिषद राष्ट्रीय संगठन सचिव मुईन अख्तर खान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का सम्मान करना और उन्हें देश के निर्माण में इसी तरह अपना योगदान देते रहने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में समाजसेवी शिक्षा खेल आर्ट एवं प्रतिभाशाली महिलाओं में सर्वश्री उषा गोयल गीता पांडे रश्मि बंसल सीमा निराला दीपिका सेठे सजनी चांडक माया सिंह सुमन राठी आयशा कुरैशी रोशन खान सलमा खान सुरेंद्र कौर रितिका अग्रवाल ज्योति तिवारी हेमलता अग्रवाल विभा अग्रवाल सहित फटाका ब्लास्ट मामले में अपनी जिम्मेदारी सजकता से निर्वाहन कर चुके एएसपी राजेश्वरी महोबिया महिला पुलिस अधिकारी आकांक्षा तलया अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी अरुण सिंह डीएसपी महिला सेल अंजना पाटिल महिला थाना प्रभारी आर आई रजनी गुर्जर को सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेश बिधानी जौहरी कमल सोनी रविप्रकाश रमानी महेंद्र प्रजापति नारायण नामदेव संजय प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा ।‌

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *