Sun. Dec 22nd, 2024

मोटर सायकल चोर को 05 मोटर सायकल सहित थाना कोतवाली ने किया गिरफ्तार

हरदा। हरदा शहर में मोटर सायकल चोरी होने की घटनाओं में अपराधियों की धडपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा के द्वारा विशेष मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया था, विशेष टीम के द्वारा पूर्व में वाहन चोरी में बंद हुये वाहन चोरों एवं जेल रिहाई वाले कैदियों के ऊपर नजर रखी गई, इसी तारतम्य में दिनांक 25.07.24 को पूर्व में डम्फर चोरी में बंद हुये आरोपी जितेन्द्र पिता माणक टिटोरे जाति धोबी उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं. 03 खेडीपुरा हरदा को एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स को बेचने के प्रयास में घूमते हुये पकडा गया। आरोपी से पूछताछ पर उसने थाना क्षेत्र से कुल 5 मोटर सायकल 6 महीने के अन्दर चोरी करना स्वीकार किया है। चोरी गये वाहनो का विवरण इस प्रकार है-

01- एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 47 जेडबी 6283

02- एक डिस्कवर क्रं. एमपी 47 एमडी 4120

03- एक स्पेलेण्डर प्रो मो.सा. क्र. एमपी 47 एमजी 7479

04- एक होण्डा लियो मो.सा. क्रं. एमपी 12 एमव्ही 2801

05- एक पेशन प्रो मो.सा. क्रं. एमपी 09 व्हाईसी 6371

आरोपी द्वारा चोरी की गई गाडियो को गिरबी एवं बेचने का प्रयास किया गया था, किन्तु दो तीन बार विफलता मिलने पर उक्त सभी गाडियां आरोपी ने रन्हाई कला रोड पर छिपाकर रखी थी जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है आरोपी को सभी प्रकरणो में गिरफ्तार किया गया है। आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।आरोपी जितेन्द्र के विरूद्ध वर्ष 2023 में एक आयसर ट्रक चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व का अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 379 भादवि का थाना कोतवाली हरदा में पंजीबद्ध है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *