हरदा। जिला हरदा के थाना रहटगाँव क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.07.2024 को सिंगनपुर निवासी शोभाराम उईके द्वारा बताया गया की उसकी पत्नि सुगरती बाई अपने दो नाबालिग बच्चों को लेकर को बिना बताये कही चली गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर रहटगाँव पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता लेते हुये गुमशुदगी दर्ज कर महिला एवं दोनो बच्चों की तलाश शुरू की पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में टीम गठित की गई एवं अपने मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया गया तथा सायबर सेल की मदद ली गई । आज दिनांक 25.07.2024 को रहटगाँव पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गुम महिला ग्राम मालेगाँव में अपने दो नाबिलग बच्चो के साथ देखी गई तो पुलिस द्वारा तत्परता से पहुँचकर महिला एवं बच्चो दस्तायव कर थाना रहटगाँव लाकर महिला के पति शोभाराम को सूचित किया गया जहाँ से उन्हे पति शोभाराम को सुपुर्द कर रवाना किया गया । उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति आकोक्षा तलैया के मार्ग दर्शन थाना प्रभारी रहटगाँव मानवेन्द्र भदौरिया, सउनि प्रदीप रघुवंशी , आर. अर्जुन का सराहनीय कार्य रहा ।