Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाईल ट्रेस करने में सायबर सेल को मिली सफलता, सायबर सेल ने विगत बर्षो में गुम हुए मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 27- 28 लाख रु. थी, धारकों तक पहुंचाए।

हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आर.डी. प्रजापति एवं राजेश्वरी महोविया के निर्देशेां के परिपालन में एवं उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन में सायबर सेल हरदा में कार्यरत प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकूर एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चैहान, लोकेश सातपूते, अनिल गोरस्या द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कडी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त एवं थानों से आये गुम मोबाईलों के आवेदन को एकत्रित कर तकनीकी सहायता से विगत बर्ष में गुम हुए कुल 188 नग मोबाईलों को खोजने में सफलता प्राप्त की है इन 188 मोबाईलों को संबंधित थानो को सूचित कर मोबाईलो को पुलिस कब्जे में लिया है। मोबाईल मालिकों को पुलिस कंट्रोल रुम हरदा बुलाकर गुम हुए मोबाईलों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाईल को प्राप्त कर आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया। इन 188 मोबाइलों की कीमत अनुमानित 27- 28 लाख रुपये है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चैकसे द्वारा मालिकों को सुपुर्द करते हुए कहा कि मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हरदा ने कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत अनिवार्य साधन बन गया है। जो सीधे व्यक्ति की जिंदगी को प्रभावित करता है। इसलिए मोबाइल के उपयोग के दौरान विभिन्न प्रकार की साइबर अपराधों की जानकारी होना चाहिए है। मोबाइल में अपना पर्सनल डाटा, पासवर्ड और बैंक डिटेल को सेव करके ना रखें।अन्यथा मोबाइल गुमने पर इसका उपयोग अन्य अपराधों पर किया जा सकता है उन्होंने साइबर सेल को लगातार साइबर अपराधों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने के निर्देश दिए।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *