खिरकिया। क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, पूर्व कृषि मंत्री ने दानापूर एक्सप्रेस को खिरकिया रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल सुविधाओ के लिए नागरिको और नगर विकास समिति के वर्षाे के संघर्ष से तीनो टेªनो का स्टाॅपेट रेल्वे स्टेशन पर रेल सुविधा बढ़वाने का संघर्ष सफल साबित हुआ। नागरिको की मांग और नगर विकास समिति का प्रयास और संघर्ष क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के सहयोग से पूरा हो पाया है।
मंत्री का भव्य स्वागत
दिन रविवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके मंत्री बनने के बाद पहली बार खिरकिया पहंुचे जहाॅ भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रर्ताओ द्वारा महाराणा प्रताप चैराहा पर जोरदार स्वागत किया। मंत्री उईके ने महारणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो करते हुये महेश्वरी धर्मशाला पहुंचे जहाॅ भाजपा कार्यक्रर्ताओ सहित नागरिकोगणो को संबोधित किया। मंत्री उईके ने नगर की जनता मतदाताओ बंदुओ का अभार व्यक्त किया। जनता की मांग लंबे समय से थी जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमारे केन्द्रीय रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव दोनो की अनुपंपा से आज हमारे खिरकिया के रेल्वे स्टेशन पर ये तीनो टेªने रूकी जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री का अभार व्यक्त किया। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव्य में हमारे बैतूल हरदा हरसूद सांसदीय क्षेत्र के सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके के अथक प्रयासे से रेल्वे स्टेशन पर तीन ट्रेन रूकने का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आदेश करवाया है ये खिरकिया के लिये बडी उपलब्धी है खिरकिया की जनता की ओर से अभार व्यक्त करता हूॅ। हरदा रेल्वे स्टेशन का विस्तार, भिरंगी में रेल्वे ओवरब्रिज का विस्तार, मसनगांव कमताडा में ओवरब्रिज, हरदा रेल्वे स्टेशन पर ओवरब्रिज एवं पैदल मार्ग, टिमरनी में ओवरब्रिज की सौगाद जो 75 वर्षो में नही हुई जो आज हमारे सांसद दुर्गादास उईके ने एक झटके में करवा दी ये हे भारतीय जनता पार्टी की सरकार और डबल इंजन की सरकार, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सासंद दुर्गादास उइके का अभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। आपको बता दे जिसमे 12149-12150 दानापुर पुणे एक्सप्रेस, 17020 हैदराबाद अजमेर एक्सप्रेस, 19483-19484 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस का खिरकिया को स्टॉपेज संबंधी आदेश मार्च में हो चुके थे। दिन रविवार को उक्त तीनो ट्रैनो का स्टापेज हो गया है रविवार को पूणे दानापूर एक्सप्रेस को सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नगर विकास समिति का वर्षाे से खिरकिया से लेकर दिल्ली तक का संघर्ष, हुआ सफल
आपको बता दे ट्रेनों का स्टापेज हो या रेलवे स्टेशन की समस्या नगर विकास समिति हमेशा सामने रही है। नगर विकास समिति का ही संघर्ष है कि नागरिकों को यह सौगात मिली है। लागातर ज्ञापन, आवेदन, निवेदन वरिष्ठ अधिकारियों से मेल मिलाप और जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेकर नगर विकास समिति ने नागरिकों की ओर से शहर की मांगों को आगे रखा। इस संबंध में समिति का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली तक भी पहुंचा था, और अपनी मांगो को सांसद के माध्यम से रेल मंत्री के भी अवगत कराया था। इससे पहले कामायनी एक्सप्रेस और नागपुर भुसावल सुपरफास्ट, मेमो ट्रैन, जबलपुर पुणे वीकली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का स्टापेज भी समिति के संघर्ष से स्टेशन पर मिला है।
नगर की समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन
नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर ने नगर की मूलभूत समस्याओ को लेकर सांसद डी डी उईके को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया की सांसद निधि मद से रोड निर्माण एवं जनरेटर क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराई जाये, नगर परिषद क्षेत्र छीपाबड में हरदा मेन रोड से 1.5 कि.मी. पर ट्रिचिंग ग्राउण्ड स्थित है वर्तमान में उक्त पहुंच मार्ग कच्चा एवं लेवल दूरी पर रातातलाई खदान (उचाई) कम होने से वर्षाकाल में जलमग्न हो जाता है। जिसके परिणामस्वरूप् कचरा संग्रहण वाहन ट्रिचिंग ग्राउण्ड तक नही पहुंच पाते शहर की सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। उक्त कच्चे निम्न लेवल के मार्ग को उचा कर पक्का सी.सी. रोड मय नाली का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे वर्षाकाल में भी सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जा सके एवं लोक स्वास्थ्य को मेन्टेन किया जा सके। नगर परिषद खिरकिया क्षेत्रान्तर्गत जलप्रदाय 15 कि.मी. दूर स्थित ग्राम भवरली के पास स्थित इंदिरा सागर बाँध के बैकवाटर से इंटेक कर छीपाबड स्थित फिल्टर प्लाटं पर पानी को ट्रीट कर सम्पूर्ण शहर को प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाता हैं। ग्रीष्मऋतु में उक्त दोनो जगह पर कई बार विद्युत फॉल्ट वोल्टेज कम-ज्यादा बिजली बंद हो जाने की समस्या बढ़ जाती हैं। जिससे कई बार तो 3 से 4 दिन तक शहर में जलप्रदाय किया जाता संभव नहीं हो पाता। जिसके परिणामस्वरूप ग्रीष्मकाल में शहर को जलप्रदाय व्यवस्था बिगड जाती हैं। तथा जनता को बहुत कठनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। उक्त दोनो स्थानों पर मोटर पंप कि विद्युत व्यवस्था को निवाध किये जाने हेतु जनरेटर लगाये जाने की परम आवश्यकता है। इस हेतु इंटेकवेल एवं फिल्टर प्लांट पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु 02 नग जनरेटर सेट क्रय किया जाना हैं। ताकि नागरिको को जल आपूर्ति सुचारू रूप से जलप्रदाय किया जा सके। नगर परिषद खिरकिया को सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं जनरेटर सेट-2 नग क्रय किये जाने हेतु रू. 2.00 करोड सांसद निधि मद से उपलब्ध कराया जाये। जिससे जनता को मूलभूत सुविधाए लगातार दी जा सके। नगर की मांगो को लेकर सांसद ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस दौरान उपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर दक्षिण अभिषेक मिश्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज दूबे विधायक आर के दोगने केन्द्रीय जनजातिय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा महामंत्री देवीसिंह साॅखला नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कलम जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर सहित अन्य भाजपा कार्यक्रर्तागण पार्षदगण नागरिकगण मौजूद थे।
खिरकिया स्टेशन में इस समय पर रूकेगी ट्रेन
- गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर प्रातः 08ः00 बजे पहुँचकर, 08ः02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2 गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर दोपहर 3ः15 बजे पहुँचकर, 3ः17 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। - गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर प्रातः 10ः26 बजे पहुँचकर, 10ः28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
4.गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 2ः35 बजे पहुँचकर, 2ः37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
5.गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 11ः05 बजे पहुँचकर, 11ः07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।