हरदा। दिनांक 18/07/24 की रात्री लगभग 03.00 बजे करीब शुभम एग्रो एजेंसी में नकाबपोश व्यक्ति द्वारा दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगायी गयी थी सीसीटीव्ही फुटेज में महिला के वस्त्रों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाना दिखाई दिया था जिस पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक-381/24 धारा-326(g) बी.एन.एस.का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा आरोपीगणों की पतारसी के निर्देश दिये गये जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभीगीय अधिकारी हरदा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी हरदा निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा फुटेज प्राप्त करने पर अज्ञात व्यक्ति के चलने उठने बैठने के तरीके से अज्ञात व्यक्ति का महिला न होकर पुरुष होना पाँचौ गया घटना से संबंधित आरोपी की तलाश में शहर हरदा के करीब 100 सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। फुटेज चैकिंग के दौरान लाल रंग की मेस्ट्रो स्कूटी तथा आरोपीयों के हुलिये के आधार पर रुट देखा गया उक्त हुलिये के व्यक्ति भरत विश्नोई के घर घंटाघर के पास हरदा से निकलना पाये गये घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्नोई निवासी-ग्राम डोमरी तथा आनंद विश्वकर्मा निवासी-मेजर जोशी कालोनी हरदा के पाये गये घटना में प्रयुक्त वाहन लाल रंग की स्कूटी मेस्ट्रो तथा आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े जप्त कर लिये गये हैं।
आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीट नाशक की दुकान फरियादी की दुकान के पास है आनंद का फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है इसके अतिरिक्त आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान खण्डवा रोड पर स्थित है जिस भरत विश्नोई द्वारा संचालित किया जाता है इसी प्रतिस्पर्धा के कारण आरोपीगणों द्वारा घटना कारित की गई थी।
घटना में आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में उनि सीताराम पटेल, उनि सुरेश राज सउनि संजय ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्र.आर. करण साहू,प्र.आर. कमलेश प्र. आर. जगदीश पाण्डव, आर. वीरेन्द्र राजपूत, आर. राहुल रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।