Wed. Dec 25th, 2024

सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार राजपूत ने अपने 54 वे जन्मदिवस के अवसर पर किया पौधरोपण।

खिरकिया । कृषि उपज मंडी में सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार राजपूत ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने जा सन्देश दिया है। जानकारी के अनुसार अपने 54 वें जन्मदिन पर पौधारोपण करके अपना जन्म दिवस मनाया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष अपने आसपास में पेड़ पौधे लगाकर प्रदूषण को कम करने और स्वेच्छा से पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में काम कर रहे हैं। एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के तहत कृषि उपज मंडी राधा कृष्ण मंदिर परिसर में कर्मचारियों के द्वारा नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया उन्होंने अपील की है कि सभी युवा अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण में आगे आएं तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए व उसकी संभाल करे। आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया, लेकिन पेड़ लगाना भूल गया। इससे पर्यावरण में असंतुलन की समस्या आज बहुत उग्र हो गई है। इसी कर्तव्य को याद करवाने व युवा पीढ़ी को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम हिस्सा लेते रहते हैं।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *