हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इस तारत्मय में यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार की रात्री के समय शहर के राठी पैट्रोल पंप तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाईजर मशीन का उपयोग कर शराब का परिक्षण किया गया । थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शराब के नशे में होने पर व्यक्ति द्वारा स्वयं एवं वाहन पर नियंत्रण नही रख सकता है जिससे सड़क दुर्घटनाये होती है । मशीन द्वारा 20 वाहन चालक को रोक कर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चैक करने पर शराब के नशे में होने की पुष्टि नही होने पर वाहन चालकों समझाईस देकर रवाना किया गया । संपुर्ण कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी संदीप सुनेश हमराह प्रआर0 महेश शर्मा,आर0 279 नीरज तिवारी, आर0 350 अकंज धोटे व्दारा कार्यवाही की गई । वही अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 चालकों पर चालान कर 8000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया ।