खिरकिया । चोरी की वारदात ग्रामीण क्षेत्रों में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। खिरकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल्याभारत में रहने वाले किसान विष्णु राजपूत के मकान में सोमवार रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच चोरो ने धाबा बोल दिया। किसान विष्णु राजपूत ने बताया कि अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात नगदी रुपए चुरा ले गए सुबह उठकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। ग्रामीणजन एकत्रित होकर छिपावड थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी के समक्ष आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर की एसपी से चर्चा।
चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण जनों ने थाना प्रभारी के समक्ष आवेदन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर भी वहां मौजूद थे जहां उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को घटना के बारे में अवगत कराया पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौका स्थल पहुंचे जहां मौका निरीक्षण कर छीपाबड थाना प्रभारी मनोज सिंह को उक्त मामले की सीसीटीवी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं । अब देखते हैं नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह कितने दिनों मे चोरो तक पहुंच पाते हैं।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
आपको बता दे ग्राम पिपल्याभारत में पूर्व में भी कई बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत भी छिपावड थाने में ग्रामीणजनों ने की थी लेकिन आज तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है ना ही पुलिस ने उक्त मामले की जांच की है। जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। आपको बता दे अगर पुलिस पूर्व में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो आज इतनी बड़ी चोरी की वारदात नहीं होती, ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं छीपाबड पुलिस का चोरों को खुला संरक्षण प्राप्त है। इस दौरान एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल थाना प्रभारी मनोज सिंह एसआई संतोष श्रीवास्तव एसआई पुरुषोत्तम गौर मौजूद थे।
इनका कहना
अलग अलग दल बनाकर विशेष रूप से सायबर, फिंगर प्रिंट मुखबिरी की मदद से एवं अलग अलग एवीडेंस कलेक्टर साहब के लेकर, चोरो का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही चोरो को गिरफ्तार किया जायगा।
अभिनव चौकसे, पुलिस अधीक्षक हरदा ।