Tue. Dec 24th, 2024

आगामी त्यौहार को लेकर थाना छिपाबड मे शांति समिति की बैठक संपन्न , मुहर्रम जुलूस में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है।

खिरकिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज सिंह के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार सावन में निकलने वाली गुप्तेश्वर मंदिर से शिवजी की पालकी, मोहर्रम के उपलक्ष्य में थाना परिसर में शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी मनोज सिंह ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पुरी तरह से तैयार है। मुहर्रम जुलूस में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह से बचें और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए। सभी अखाड़ा कमेटी अपने लाईसेंस में दिये गये मार्ग का अनुपालन करेंगे। एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालो की खैर नहीं है। इस एसआई संतोष श्रीवास्तव आरक्षक रविंद्र गोयल सहित अन्य पुलिस कर्मी नागरिकगण मौजूद थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *