Tue. Dec 24th, 2024

नगर परिषद में नए सीएमओ शेख अकबर खान के आते ही नगर में शुरू हुआ सफाई अभियान


खिरकिया । नगर परिषद में नए सीएमओ आते ही नगर में शुरू हुआ सफाई अभियान नगर परिषद खिरकिया के नवागत सीएमओ ने नगर परिषद की बागडोर संभाल ली है। जिनके आते ही रातकालीन प्रकाश व्यवस्था के अलावा वार्ड में साफ सफाई अभियान निरंतर चालू हो गया है। वहीं शुद्ध जल को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे अब शहर में बदलाव जैसा महसूस होने लगा है।
जिससे नगर साफ सुथरा दिखाई पड़ रहा है। रोज शाम को मच्छरों से मुक्त करने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग हो रहा है। घरों में डेंगू के लार्वा की तलाश कर विनिष्ट कर लोगों को जागरूक रहने की परिषद द्वारा हिदायत दी जा रही है और शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए पानी को कोक्लोरीन, फिटकरी, ब्लीचिंग पाउडर से उपचारित कर नल जल योजना के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। सीएमओ द्वारा इन कामों को मीनी स्तर पर निरीक्षण एवं व्यवस्था पर नजर रखे है। सीएमओ ने अपने अधीनस्थों को इमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी। इतना ही नहीं स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लावरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर के लोगों ने साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की है। नागरिकों का शुद्ध पीने का पानी,सफाई एवं प्रकाश देना सभी नगर परिषद का दायित्व है। मेरे द्वारा अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ इसका निर्वाह कर रहा हूं।
शेख अकबर, सीएमओ नगर परिषद खिरकिया ।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *