खिरकिया । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के आदेशानुसार दिन शनिवार को न्यायालय परिसर खिरकिया में पंचज अभियान के अंतर्गत विशेष वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में वृक्षारोपण किया गया व पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया, जिसमे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जी.डी. पाटीदार, सचिव दीपक सोनी, अधिवक्ता संजय पाराशर, सपना भैसारे सी.एस. राजपूत, परीक्षित तिवारी, मनीष तिवारी, लवकेश खण्डेल, भूपेन्द्र वर्मा जितेन्द्र राजपूत सुरेश कुशवाह थाना प्रभारी मनोज सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी राम कुमार सोनी सहित अधिवक्तागण चिकित्सकगण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।