हरदा। संभाग आयुक्त के जी तिवारी ने गुरुवार को पुलिस लाइन हरदा के आवासीय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत
पौधारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया, अर्चना शर्मा एसडीओपी हरदा, डीएसपी महिला सुरक्षा अरुणा सिंह, रजनी सिंह गुर्जर रक्षित निरीक्षक वन मंडल अधिकारी अनिल चोपड़ा हरदा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन आवासीय परिसर के साथ साथ जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा, इकाई के सभी थाना परिसर में, सभी अनुविभागीय पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है। पुलिस लाइन जिला हरदा में अब तक 160 पौधे लगाए गए हैं, जिसे वायुदूत मोबाइल एप पर भी अपलोड भी किया गया है।