Mon. Dec 23rd, 2024

नगर परिषद खिरकिया द्वारा एक पेड मां के नाम” अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

खिरकिया। जल गंगा संवर्धन अभियान 2.0 एवं “एक पेड मां के नाम” अभियान अंतर्गत तथा हरदा जिले के 26 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर वृहद रूप से पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया, जिसके अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में, शासकीय गौमुख शाला परिसर, गौमुख मंदिर परिसर, रेवाकुण्ड परिसर, मुक्तिधाम खिरकिया के पास 26-26 पौधे लगाये गये एवं नागरिकों को पेड के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा एक पौधा अवश्य लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय रहवासियों एवं स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बढ चढकर भाग लिया, कार्यक्रम अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इन्द्रजीत महेन्द्रसिंह खनूजा, श्रीमति फूलवतीबाई उइके “पार्षद “श्रीमति वंदना मलखानसिंह इरलावत श्रीमति लक्ष्मी संजय यादव, श्री महेन्द्रसिंह खनूजा, श्री अनिल जैन, श्री संजय यादव, श्री दिलीप कौशल, श्री प्रदीप रिछारिया, श्री अरूण पांडे, श्री नुरहुलहक कुरेशी, श्री चंदन गौर, श्री ओमप्रकाश कौशल, श्री आशीष गुप्ता, श्री राहुल राय, शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्या सुश्री बरखा जायसवाल शिक्षक / शिक्षिकाएँ, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं नगर परिषद से उपयंत्री श्री सिध्दार्थ सोनी, श्री अशोक उइके, श्री राकेश पाराशर श्री सुनील राजपूत, श्री सुरेश सोलंकी, श्री जयनारायण मीणा, समस्त शाखा प्रभारी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *