खिरकिया। स्कूल का नया सत्र प्रारंभ हो चुका है कई ननिहालों का स्कूल में प्रवेश हो रहा है तो कहीं बच्चे स्कूल जाने को तयारी हेतु पालकों के साथ बाजार में घूम घूम कर अपनी स्कूल सामग्री की खरीददारी में लगे हैं निजी स्कूल संचालक अपनी अपनी स्कूल में अपने नियम अपनी शर्तों से पाठ्यक्रम गणवेश का क्रय हेतु पालकों को बाध्य करा रहे हैं कई निजी स्कूल ने गणवेश और पुस्तको के लिए दुकान निर्धारित कर दी है इससे दुकानदार अपनी कीमतों में पुस्तकों का विक्रय कर रहे हैं वो भी अपनी शर्तों पर की इसके साथ ये लेना ही पड़ेगा इसी तरह गणवेश का भी हाल है छीपाबड़ में एक ही दुकानदार द्वारा पूरे ब्लॉक की स्कूल की ड्रेस बेची जा रही है वो भी अपनी शर्तों पर बेल्ट टाई बेग सारी चीजे उसी ही दुकान से खरीदना होगा तभी ड्रेस दी जाएगी ।इस तरह स्कूल संचालक और सामग्री विक्रेताओं के आपसी सामंजस्य से पलको के जेब पर मार पड़ रही है इसके विरोध में शनिवार को एनएसयूआई द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा है और मांग की गई की इस तरह का पालकों पे दबाव ना बनाया जाए अन्यथा एनएसयूआई इसका विरोध करेगा। इस दौरान युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष हार्दिक जायसवाल सुमित ओनकर पंकज विश्नोई नरेंद्र आठनेरे उपस्थित थे ।